2 दिन बढ़ेगा तापमान फिर उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, 16 अप्रैल से बारिश पर जारी अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 15 अप्रैल से पहाड़ों पर दो दिन बारिश के आसार हैं, जबकि 16 अप्रैल से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में रविवार को धूप खिली रही और कहीं-कहीं बादल छाए रहे। रात में ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना है।

रात का तापमान प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। देहरादून में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा। 15 एवं 16 अप्रैल को कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

17, 18, 19 को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मैदानी शहरों में तपती गर्मी के बीच बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। दिन और रात के तापमान में गिरावट के बाद लोगों को उमस भी गर्मी से राहत मिली है।

बारिश के बाद पांच डिग्री लुढ़का नैनीताल का पारा

नैनीताल में बीते चार दिन में हुई बारिश से शहर का पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। बीते दिनों तेज हवाओं के प्रकोप और दिन भर बादल छाए रहने से शहर के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

मौसम के इस बदले मिजाज से अधिकतम तापमान 29 डिग्री से कम होकर 24 डिग्री तक आ गया है। रविवार सुबह के समय जहां धूप खिलने से मौसम सामान्य बना था, वहीं कुछ देर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया।

जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के स्वभाव और स्वरूप में बदलाव आया है।

जिसकी वजह से पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ पांच दिन सक्रिय रहा। 17 अप्रैल से मौसम फिर से खराब होने जा रहा है, जिसका असर संभवत: दो दिन तक देखने को मिलेगा। बताया कि दिन और रात के तापमान में कमी आएगी।

www.livehindustan.com