MP Weather: 2 दर्जन से अधिक जिलों में गरजेंगे बादल-गिरेगा तापमान, मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल से मौसम पर पूर्वानुमान

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है एमपी की राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में विगत दिनों हुई बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली थी।

लेकिन, अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो कई शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा। मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। लेकिन, राहत की बात यह भी है कि एमपी में 15 अप्रैल से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से एमपी के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में मौसम में नमी की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।

आसमान में बादल छाए होने की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना बना हुआ है। दूसरी ओर, मौसम विभाग की ओर से बरसात के साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया है।

भोपाल सहित कई शहरों में गिरा तापमान

एमपी की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ग्वालियर, जबलपुर, धार,पचमढ़ी, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, खरगोन आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दो दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश का यह है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग की पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश में दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, मैहर, उमरिया, सतना, कटनी, सिंगरौली आदि में तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है।

एमपी के ग्वालियर, अनूपपुर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, पन्ना, बैतूल, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, शहडोल, जबलपुर, दतिया, डिंडोरी, सिवनी आदि में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।

www.livehindustan.com