बरसात से और आएगी आफत या मिलेगी राहत? अगले 2 दिन का यह है उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड में मौसम पर बहुत बड़ा अपडेट सामने सामने आया है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। पिछले दो दिन की बरसात से लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन बरसात के साथ ही आसमान से आफत भी बरसी थी।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 17 अप्रैल से फिर से बारिश का तेज दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार को कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है।
बाकी जगह आज और कल मौसम साफ रहेगा। 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का अनुमान है। 16 अप्रैल को कुमाऊं के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। अधिकांश स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। देहरादून में यह तीन डिग्री सेल्सियस नीचे 29.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
जबकि नई टिहरी में दिन का तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 14.9 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। दून में रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आगे 17 अप्रैल से बारिश का तेज दौर शुरू होने से तापमान में और गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दून में शनिवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया था। राजधानी देहरादून में रविवार सुबह से ही धूप खिली रही।
मौसम बिगड़ने पर गुल हो रही बत्ती, पानी की सप्लाई पर भी असर
देहरादून में पिछले दो दिनों से रात के समय बारिश की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हो जा रही है। इसका असर शहर की पेयजल सप्लाई पर भी पड़ रहा है। शुक्रवार देर रात बारिश के बाद शनिवार सुबह शहर के कई ट्यूबवेल बिजली आपूर्ति न होने की वजह से बंद रहे। विजयपार्क स्थित ट्यूबवेल चार घंटे और शिवलोक कॉलोनी का ट्यूबवेल दो घंटे तक ठप रहा।
गुरुवार के बाद से लगातार दो रात देहरादून में तेज बारिश हुई। कुछ बिजलीघरों में एहतियातन बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी तो कई जगह तकनीकी दिक्कतों की वजह से सप्लाई प्रभावित हुई। चकराता रोड, रायपुर रोड, हरिद्वार बाईपास, आईएसबीटी इलाके में कई ट्यूबवेल भी इस वजह से निर्धारित अवधि तक संचालित नहीं हो सके।
इससे ओवरहेड टैंक कई स्थानों पर पूरे नहीं भर पाए। जल संस्थान-उत्तर डिवीजन के ईई संजय सिंह ने बताया कि उनके डिवीजन में चकराता रोड पर विजयपार्क और रायपुर रोड पर शिवलोक कॉलोनी में ट्यूबवेल का संचालन घंटों ठप रहा, जिससे इन इलाकों में पेयजल वितरण पर प्रभाव पड़ा।
www.livehindustan.com