जिद और जुनून को जिंदगी में शामिल करें, कामयाबी कदम चूमेगी : विद्या बालन

Kanpur News – फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि जिंदगी में कामयाबी के लिए जिद और जुनून जरूरी हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि असफलता को सफलता में कैसे बदला जा सकता है। फ्लो के वार्षिक समारोह में…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 11 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
जिद और जुनून को जिंदगी में शामिल करें, कामयाबी कदम चूमेगी : विद्या बालन

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अगर जिंदगी में कामयाबी चाहिए तो जिद और जुनून को अपनी जिंदगी में शामिल करना होगा। अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी काम को करने की ठान लेती हैं तो सफलता जरूर मिलती है। विद्या बालन गुरुवार को फिक्की फ्लो के चेंज ऑफ गार्ड आयोजन में भाग लेने आई हुई थीं। इटरनिटी में हुए इस समारोह में उन्होंने अपनी फिल्मों के तमाम अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे असफलता सफलता में बदल जाती है। अगर आप दिल से किसी काम में जुट जाएं। कुछ पाना चाहें तो समझ लीजिए पूरी कायनात आपके साथ हो जाती है। उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में कहा कि उन्हें पहले लगता था कि शायद ज्यादा खाने से या वर्जिश न करने से मोटापा आता है। पर बाद में पता चला कि ऐसा नहीं है। पहले इसकी वजह समझनी चाहिए। हमने भी यही किया। इसके बाद फिट रहने के मंत्र जान सकी। भूल भुलैया फिल्म थ्री के भी कई अनुभव सुनाए। उन्होंने महिला पात्रों की भूमिका के अपने अनुभव भी साझा किए। उधर, फ्लो के वार्षिक चेंज ऑफ गार्ड समारोह में ”ब्रेकिंग स्टिरियोटाइप्स” के साथ नेतृत्व, प्रेरणा और बदलाव की एक सशक्त शाम मनाई। कृति श्रॉफ को फ्लो कानपुर के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जो वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष होंगी। कृति प्रसिद्ध करियर कंसल्टेंट हैं। फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा के दृष्टिकोण विकसित भारत@2047 को अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस वर्ष के लिए युवा कौशल विकास और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना देने की घोषणा की।