होटल में रूम बुक करने के लिए नहीं लगेगा आधार कार्ड, सरकार बदलने जा रही है नियम!

aadhaar, aadhaar app, aadhaar mobile app, aadhaar new app, aadhaar new mobile app, upi, aadhaar veri
Photo:UIDAI आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देने की नहीं पड़ेगी जरूरत

New Aadhaar App: देश के करोड़ों आधार कार्ड होल्डरों की एक बहुत बड़ी मुसीबत अब हमेशा के लिए खत्म होने वाली है। जल्द ही होटलों या दुकानों पर आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड देने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। जी हां, आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI नागरिकों की सुविधा के लिए आधार का नया ऐप लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल, आधार के नए ऐप को टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए ऐप से आधार वेरिफिकेशन बेहद आसान हो जाएगा और लोगों को वेरिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं आएंगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

अभी mAadhaar पर होते हैं आधार से जुड़े काम

अभी आधार से जुड़े सभी काम mAadhaar ऐप पर होते हैं। आधार के इस नए ऐप का डिजाइन, पुराने ऐप की तुलना में अलग होगा। केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम में कहा, “आधार वेरिफिकेशन UPI पेमेंट जितना ही आसान हो गया है। कार्ड होल्डर्स अब अपनी प्राइवेसी सुनिश्चित करते हुए अपने आधार डिटेल्स को डिजिटल तरीके से वेरिफाई और शेयर कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करें या रिक्वेस्ट किए गए एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें।”

आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देने की नहीं पड़ेगी जरूरत

आधार के नए मोबाइल ऐप से आईडी देने का नियम बदल जाएगा। जिन जगहों पर आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड की हार्ड कॉपी दी जाती है, इस नए ऐप की मदद से अब आधार की हार्ड कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार के नए मोबाइल ऐप की मदद से आप आधार की हार्ड कॉपी दिए बिना ही एयरपोर्ट, होटल और बाकी जगहों पर अपने आधार डेटा को बेहद सुरक्षित तरीके से शेयर करने के लिए फेशियल ऑथेंटिफिकेशन की सुविधा होगी। फेशियल ऑथेंटिफिकेशन के जरिए आधार वेरिफाई करना बेहद आसान और सुरक्षित होगा।

ऐप में जाकर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद करना होगा फेस स्कैन

भारतीय नागरिकों को जहां-जहां पहचान के प्रमाण के लिए आधार कार्ड देना होता है, अब उन जगहों पर अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए नए ऐप में जाकर सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और फिर अपने चेहरे को स्कैन करना होगा। आधार का ये नया ऐप वर्तमान में एक ग्रुप के लिए उपलब्ध कराया गया है और सभी टेस्टिंग के बाद इसे पूरे देश में सभी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV Hindi