तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में कैसे रखना चाहिए, किरण बेदी ने बताया
Last Updated:
26/11 अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में रखा है. किरण बेदी ने सुरक्षा के लिए एकांत कारावास और 24×7 निगरानी की सलाह दी है.

तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने पर किरण बेदी ने क्या कहा.
हाइलाइट्स
- तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा गया है.
- किरण बेदी ने एकांत कारावास और 24×7 निगरानी की सलाह दी.
- NIA, IB, RAW को अलर्ट रहने की जरूरत.
26/11 अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अब उसे तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है. लोग चाहते हैं कि उसे तड़पा तड़पाकर रखा जाए. लेकिन पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने बताया कि तिहाड़ जेल में उसे कैसे रखा जाना चाहिए. क्या सुरक्षा होनी चाहिए. किरण बेदी तिहाड़ जेल की अफसर रही हैं और काफी तेज तर्रार अफसरों में उनकी गिनती की जाती है.
किरण बेदी ने कहा, तिहाड़ जेल पहले से ही कट्टर अपराधियों, अलगाववादियों और आतंकवादियों को रख चुका है. लेकिन तहव्वुर राणा का मामला अलग है, क्योंकि इससे इंटरनेशनल रिलेशंस पर असर पड़ना है. इसलिए तहव्वुर राणा को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए जाने चाहिए. किरण बेदी ने कहा, तहव्वुर राणा को एकांत कारावास में रखा जाए, जहां 24×7 उसकी निगरानी हो. इससे उसके साथ किसी भी तरह की साजिश या खतरे से बचा जा सकेगा.
NIA, IB, RAW इसे लेकर अलर्ट रहेंगी
किरण बेदी ने कहा, NIA, IB, RAW इसे लेकर अलर्ट रहेंगी. उनके बीच लगातार समन्यवय होना चाहिए. संभव हो तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए. राणा को कहीं ले जाने के लिए सशस्त्र काफिले और डेकॉय वाहनों का इस्तेमाल होना चाहिए. साथ ही, वर्चुअल ट्रायल्स की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि उस पर हमला न होने पाए. जेल और कोर्ट में काम करने वाले स्टाफ की हिस्ट्री जरूर खंगालनी चाहिए. कोर्टरूम को मजबूत बनाया जाए ताकि कोई हमला न हो सके.
विशेष सेल का इंतजाम किया जाना चाहिए
किरण बेदी ने कह, तिहाड़ जेल में वैसे तो काफी सिक्योरिटी रहती है. लेकिन अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये उस पर नजर रखी जाती है तो किसी तरह के खतरे की संभावना काफी कम हो जाएगी. उनका मानना है कि हाई प्रोफाइल आतंकियों के लिए विशेष सेल का इंतजाम किया जाना चाहिए, जहां हाईटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा. जेल अधिकारियों ने पहले से ही उसके ठहरने की व्यवस्था पूरी कर ली है, जिसमें 24×7 CCTV निगरानी और विशेष सुविधाएं शामिल हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan