दिल्ली पर मेहरबान हुआ मौसम, बूंदा-बांदी शुरू; नोएडा-गाजियाबाद में भी तरावट

Written by:

Last Updated:

Delhi NCR Rain News: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार शाम मौसम सुहावना हो गया. ठंडी हवाएं चल रही हैं. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई.

दिल्ली पर मेहरबान हुआ मौसम, बूंदा-बांदी शुरू; नोएडा-गाजियाबाद में भी तरावट

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम. (Photo : ANI)

हाइलाइट्स

  • भयानक गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हुआ.
  • दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में भी ठंडी हवाएं चलीं.
  • दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नई दिल्ली: अप्रैल में ही जून-जुलाई जैसी गर्मी से परेशान पब्लिक को आखिरकार राहत मिली. गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव दिखा. तेज और ठंडी हवाएं चलने लगीं. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी शुरू हो चुकी है. कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चली. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम (गुड़गांव) में भी मौसम ने करवट ली है. इससे पहले, मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग छह डिग्री सेल्सियस अधिक है और इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.

रात में भी गर्मी से नहीं मिल रही थी राहत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार की रात गर्म और बहुत गर्म दोनों तरह की स्थिति दर्ज की गई. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक था. यह पिछले तीन वर्षों में अप्रैल का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.

2024 और 2023 दोनों में अप्रैल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था. अप्रैल 2024 में अधिकतम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23.6 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 2022 में अप्रैल में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

homedelhi-ncr

दिल्ली पर मेहरबान हुआ मौसम, बूंदा-बांदी शुरू; नोएडा-गाजियाबाद में भी तरावट

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *