दिल्ली एयरपोर्ट में आग लगने से मचा हड़कंप, पैसेंजर्स और परिजनों के छूटे पसीने
Last Updated:
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में आग लगने की खबर से चारों तरफ हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट में आग लगने की खबर बाहर आते ही हड़कंप मच गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
- दिल्ली एयरपोर्ट पर आग लगने से मचा हड़कंप.
- डोमेस्टिक एरिया के फूड कोर्ट में लगी थी आग.
- संबंधित एजेंसीज ने शुरू की मामले की जांच.
Delhi Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर से चारों तरफ हड़कंप मच गया. यह आग टर्मिनल थ्री के फूड कोर्ट एरिया के पास लगी थी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग के चलते किसी तरह बड़े नुकसान की खबर नहीं हैं. वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, डायल सहित अन्य संबंधित एजेंसीज ने जांच शुरू कर दी है.
एयपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह मामला गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है. यह आग टर्मिनल थ्री के डोमेस्टिक एरिया साइड में लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी संबंधित एजेंसीज बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि फूड कोर्ट एरिया के पास मौजूद एक एस्कलेटर में यह आग लगी है. कुछ मिनटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाते हुए उसे बुछा दिया गया.
इसके बाद हुई पड़ताल में पता चला कि एस्कलेटर में लगा मोटर गर्म हो गया था, जिसकी वजह से एस्कलेटर के रबर में आग लग गई थी. रबर से उठे धुएं की वजह से पैसेंजर्स घबरा गए और देखते ही देखते पूरे टर्मिनल में हड़कंप मच गया. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट में आग लगने की खबर से न केवल टर्मिनल में मौजूद मुसाफिर, बल्कि घरों में मौजूद उनके परिजनों भी परेशान हो गए. खबर फैलते ही हर कोई अपनों की कुशलता जानने की कोशिश में जुट गया.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan