शोभायात्रा में गूंजे माता के जयकारे

Kanpur News – कानपुर में श्री काली माता मेला प्रबंध कमेटी ने गुरुवार को बड़ा चौराहा में शोभायात्रा निकाली और 91वां वार्षिकोत्सव मनाया। शोभायात्रा प्रेम नगर, गांधी पार्क, लेनिन पार्क, भोपाल टॉकीज, और अन्य स्थानों से…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 4 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
शोभायात्रा में गूंजे माता के जयकारे

कानपुर। श्री काली माता मेला प्रबंध कमेटी ने गुरुवार को बड़ा चौराहा में शोभायात्रा निकालकर 91वां वार्षिकोत्सव मनाया। शोभायात्रा बड़ा चौराहा से शुरू होकर प्रेम नगर, गांधी पार्क, लेनिन पार्क, भोपाल टॉकीज, स्टेट बैंक वाली गली, रामबाग होते हुए फिर से बड़ा चौराहा पर समाप्त हुई। विभिन्न झांकियों ने लोगों का मन मोहा। माता के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति से भाग लिया। यहां सुरेश अवस्थी, धीरज साहू, भानु प्रताप सिंह, कुशल निगम, अंकुश श्रीवास्तव, जितेंद्र अवस्थी, शंकर सिंह, अरुण श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, हीरा सिंह आदि शामिल रहे।