60 साल के दिलीप घोष आज करने जा रहे शादी, दुल्हन बनने जा रहीं रिंकू कौन हैं?

Written by:

Last Updated:

Dilip Ghosh Wedding News: भाजपा नेता दिलीप घोष आज कोलकाता में रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे. 60 वर्षीय दिलीप घोष की यह पहली शादी है. रिंकू मजूमदार भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं. शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्…और पढ़ें

60 साल के दिलीप घोष आज करने जा रहे शादी, दुल्हन बनने जा रहीं रिंकू कौन हैं?

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी आज कोलकाता में होगी

हाइलाइट्स

  • दिलीप घोष की शादी आज कोलकाता में होगी.
  • दुल्हन रिंकू मजूमदार भी भाजपा की सदस्य हैं.
  • शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

Dilip Ghosh Wedding News: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व चीफ दिलीप घोष की शादी होने जा रही है. बीजेपी नेता दिलीप घोष आज यानी शुक्रवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर दिलीप घोष की शादी किससे होने वाली है, कौन है वह दुल्हनिया? दरअसल, जिससे दिलीप घोष शादी करने जा रहे हैं, उनका नाम रिंकू मजूमदार है. दिलचस्प बात है कि रिंकू मजूमदार भी बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खुद रिंकू ने ही शादी का प्रस्ताव दिया है.

दिलीप घोष की उम्र 60 साल है. वह अब तक अविवाहित रहे हैं. जब पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष हार गए थे, उसके बाद ही रिंकू ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. सूत्रों की मानें तो आज होने जा रही शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे. यह शादी घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर ही बहुत छोटे स्तर पर होगी. दुल्हन रिंकू मजूमदार की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं. उनका 26 साल का एक बेटा है. वह आईटी सेक्टर में नौकरी करता है. दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार दोनों ही भाजपा नेता हैं. उन दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी. रिंकू भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी हैं. दिलीप घोष के करीबी लोगों का दावा है कि वह अपनी मां के कहने पर शादी कर रहे हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिलीप घोष पहली बार रिंकू मजूमदार से तब मिले थे जब वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे और वह पार्टी की महिला शाखा में सक्रिय थीं.

दिलीप घोष की पहली शादी
60 साल के दिलीप घोष के लिए यह पहली शादी होगी. दिलीप घोष 1984 में आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए थे. 2014 में वह भाजपा में एक्टिव हुए थे. सूत्रों की मानें तो आज यानी शुक्रवार को दिलीप घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर एक सादा समारोह होने की संभावना है. बाद में उनके गृहनगर खड़गपुर में एक बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा.

dilip ghosh

सोशल मीडिया पर दिलीप घोष को बधाई भी मिलने लगी है.

कौन हैं दिलीप घोष
2019 में जब बंगाल में भाजपा अपने सबसे अच्छे दौर में थी, तब दिलीप घोष राज्य भाजपा प्रमुख थे. उस समय पार्टी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी. उस साल दिलीप घोष ने अपनी पार्टी के लिए मिदनापुर लोकसभा सीट भी जीती थी लेकिन 2024 में उन्हें बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ाया गया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि घोष फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं.

homenation

60 साल के दिलीप घोष आज करने जा रहे शादी, दुल्हन बनने जा रहीं रिंकू कौन हैं?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *