550 अवैध विज्ञापन हटाए गए
Kanpur News – कानपुर नगर निगम की टीम ने बड़ा चौराहा से परेड चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया, जिसमें 28 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। टीम ने 470 क्यास्क, 40 बिल बोर्ड, 35 रोड कास बैनर और 550 अवैध विज्ञापन-पटों को भी…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 23 April 2025 11:49 PM

कानपुर। नगर निगम की टीम ने बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर के आसपास एवं बड़े चौराहे से होते हुए परेड चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 28 अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर निगम की टीम ने 470 क्यास्क, 40 बिल बोर्ड व 35 रोड कास बैनर को हटवाया। सिविल लाइन्स स्थित 05 होर्डिंग समेत 550 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।