476 जायरीनों में 200 को लगे टीके, पिलाई पोलियो ड्रॉप
Kanpur News – कानपुर के गरीब नवाज़ मैरिज हॉल में 200 से अधिक जायरीन को वैक्सीनेशन किया गया। प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान की देखरेख में, जायरीन को क्वाड्री वैलेन्ट मैनिंगोकॉकल और सीजनल इन्फ्लूएंजा के टीके लगाए गए। कुल…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 06:35 PM

कानपुर। गरीब नवाज़ मैरिज हॉल, बांसमंडी में प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान की सरपरस्ती में गुरुवार को 200 से अधिक जायरीन के क्वाड्री वैलेन्ट मैनिंगोकॉकल मेनिनजाइटिस वैक्सीन, सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन के टीके लगाए गए। ओरल पोलियो ड्रॉप भी पिलाई गई। कुल 476 जायरीन को हज पर जाना है। शेष जायरीन के 21 अप्रैल को डीटीएस इंटर कालेज में टीके लगाए जाएंगे। इससे पूर्व टीकाकरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त ने किया। हज ट्रेनर आतिफ सिद्दीकी व महिला ट्रेनर नाहिद रहमान की मौजूदगी में टीके लगाए गए। डॉक्टरों की टीम में डॉ मोहम्मद आसिफ, डॉ नायला अंसारी यूनिसेफ, फ़ुज़ैल अहमद, निखत परवीन आदि मौजूद रहे। खादिमुल हुज्जाज सरदार अहमद खान, मोहम्मद हमीदुल्ला, नायला आकिल आदि मौजूद थे।