4 गुना महंगा हो गया नींबू, क्‍या इस पर भी पड़ा है टैरिफ का असर?

Written by:

Last Updated:

Lemon Price Increase : गर्मियां अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि नींबू की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल शुरू हो गया है. बीते एक महीने में ही इसका भाव 4 गुना बढ़ चुका है. आलम ये है कि बाजार में नींबू 120 रुपये प्रत…और पढ़ें

4 गुना महंगा हो गया नींबू, क्‍या इस पर भी पड़ा है टैरिफ का असर?

भारत दुनिया के कुल निर्यात का 20 फीसदी सप्‍लाई करता है.

हाइलाइट्स

  • नींबू की कीमतें 4 गुना बढ़कर 120 रु/किलो हुईं.
  • ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग से कीमतें बढ़ीं.
  • आंध्र प्रदेश में नींबू की कीमतें तेजी से बढ़ीं.

नई दिल्‍ली. ट्रंप के टैरिफ वॉर शुरू करने के बाद नींबू की कीमतें अचानक 4 गुना बढ़ गई हैं. आलम ये है कि बाजार में ही नींबू 120 रुपये किलो के भाव पहुंच गया है. इससे किसानों में तो खुशी है, लेकिन आम आदमी पर भारी बोझ बढ़ता दिख रहा है. गर्मियों में नींबू की जरूरत और डिमांड दोनों ही बढ़ जाती है. वैसे तो हर साल इसका असर नींबू की कीमतों पर पड़ता है, लेकिन इस बार गर्मियों का पारा अपने पीक पर पहुंचने से पहले ही इसकी कीमतें आसमान पर पहुंचने लगी हैं.

ग्‍लोबल मार्केट में बढ़ती मांग के कारण नींबू की कीमतें पिछले कुछ हफ्तों में लगभग चार गुना बढ़ गई हैं. नींबू के सबसे बड़े उत्‍पादक राज्‍य आंध्र प्रदेश में किसानों को इस बढ़ोतरी से काफी खुशी है, लेकिन आम आदमी की जेब पर इसका गहरा असर पड़ने की आशंका है. मार्च में नींबू की थोक कीमत 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रही थी, जो अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह में करीब 4 गुना बढ़कर 12 हजार रुपये क्विंटल पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें – सहारा ग्रुप की सबसे सुंदर प्रॉपर्टी जब्‍त! कभी यहां क्रिकेट खिलाडि़यों को 7 स्‍टार अपार्टमेंट देने का किया था वादा

मार्च से बढ़नी शुरू हो गई कीमत
सूत्रों का कहना है कि आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला भारत की नींबू राजधानी कहा जाता है. यहां नींबू की कीमतें बहुत कम समय में बेहद तेजी से बढ़ी हैं. कीमतों में यह उछाल इसलिए आया क्योंकि व्यापारी, जिनमें बड़े निर्यातक भी शामिल हैं, गुंटूर जिले के डुग्गिराला बाजार में स्टॉक जमा करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि मार्च के पहले हफ्ते में जहां इस बाजार में नींबू की कीमत 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से तीसरे हफ्ते तक बढ़कर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं.

अनुमान से कहीं ज्‍यादा उछाल
सूत्रों का कहना है कि नींबू की कीमतें 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल के आसपास तक जाने का ही अनुमान था, जो 2 सप्‍ताह में ही 12 हजार के लेवल को भी पार कर चुकी है. इसका सबसे बड़ा कारण निर्यात में आया उछाल है. भारत ग्‍लोबल निर्यात का करीब 18 से 20 फीसदी नींबू सप्‍लाई करता है. गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्‍लोबल मार्केट में नींबू की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है, जिसका असर भारत के घरेलू बाजार पर भी दिखा और यहां नींबू कई गुना महंगा हो गया.

क्‍या टैरिफ का पड़ रहा असर
बाजार विश्‍लेषकों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ का नींबू निर्यात पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, क्योंकि भारत मुख्य रूप से यूएई, कुवैत, कतर, इराक, सऊदी अरब, भूटान और नेपाल को निर्यात करता है. पिछले वित्तवर्ष में भारत ने करीब 15 लाख क्विंटल नींबू निर्यात किए थे, जबकि इस सीजन में निर्यात और बढ़ने का अनुमान है. विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े उत्पादक राज्यों में प्रतिकूल मौसम से नींबू की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस कारण भी नींबू की कीमतों पर बड़ा असर पड़ा है.

homebusiness

4 गुना महंगा हो गया नींबू, क्‍या इस पर भी पड़ा है टैरिफ का असर?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *