25 रन से हारा ड्रंकन मास्टर्स
Kanpur News – कानपुर में एस्पिरिस लीड फ्लो सेवा समिति द्वारा उन्नाव स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। इसमें टीम लेजी लैड्स ने 205 रन बनाए, जबकि टीम ड्रंकन मास्टर्स 180 रन पर आलआउट हो गई। इस प्रकार, लेजी…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 18 May 2025 09:44 PM

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एस्पिरिस लीड फ्लो सेवा समिति की ओर से उन्नाव स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ एसपी उन्नाव दीपक भुकर, अशोक गुप्ता, रवींद्र टुटेजा ने किया। फ्रेंडली मैच टीम लेजी लैड्स और टीम ड्रंकन मास्टर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम लेजी लैड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम ड्रंकन मास्टर्स की टीम 180 रन पर आलआउट हो गई और मैच 25 रन से हार गई।