200 मेधावी छात्र व शिक्षकों को सम्मानित किया
Kanpur News – कानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने प्रतिभा अलंकरण और शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। इस समारोह में 150 विद्यालयों के मेधावियों, शिक्षकों और प्रबंधकों को सम्मानित किया…

कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने रविवार को काकादेव स्थित एक संस्थान में प्रतिभा अलंकरण और शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। इसमें 150 विद्यालयों के यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों समेत 200 से अधिक को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जिला महामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने कहा कि मेधावियों और उनकी मेधा को निखारने वाले शिक्षकों को पुरस्कार मिला। यहां मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार, संयोजक डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र दुबे, भूपेश अवस्थी, अमित नारायण, अवध बिहारी मिश्र, डॉ. दिलीप सरदेसाई, अविनाश शर्मा, ऋतुराज कटियार, बृजभूषण मिश्र, अवधेश कटियार, शैलेंद्र अवस्थी, चंद्रदीप सिंह, रोहित कनौजिया, गगनदीप सिंह, विवेक शर्मा, केके वर्मा, गोपाल शरण सिंह सेंगर, ज्ञानेंद्र गुप्ता, प्रेम चंद्र त्रिपाठी, रविंद्र वर्मा, चित्रांशी सिंह आदि उपस्थित रहे।