200 फिल्मों में किया काम, सिर्फ एक फिल्म ने तबाह किया इस हीरो का करियर

Written by:

Last Updated:

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे आर्टिस्ट हुए हैं जो बहुत ही गरीबी से आए और खुद को एक बड़े मुकाम तक पहुंचाया. कई उनमें से लंबे वक्त तक सिनेमा पर राज करते हैं तो तमाम की जिंदगी में ऐसा एक पल आ जाता है कि उसे फिर कोई प…और पढ़ें

यह जिस हीरो के बारे में बात कर रहे हैं वो एक समय बहुत गरीब था. फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के बाद उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया. फिर किसी समय उन्हें सिनेमा में अपनी जगह मिल गई. वह लगभग 60 वर्षों से सिनेमा में हैं. उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. एक फिल्म ने उनकी पूरी जिंदगी उलट-पुलट कर दी थी.

और वो हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर जीतेंद्र. उन्होंने अपने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, मनोज कुमार और धर्मेंद्र बॉलीवुड में वो भी एक लीडिंग अभिनेता माने जाते थे.

<br />जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग में एंट्री ली थी. साल 1959 में उन्होंने फिल्म ‘नवरंग’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई. अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने 8 वर्षों में 60 फिल्मों में अभिनय किया.

एक बार जितेंद्र ने कहा था कि वित्तीय संकट से उबरने के लिए उन्होंने फिल्मों में अभिनय जारी रखा. अभिनेता जीतेन्द्र अपने शुरुआती दिनों में अत्यधिक गरीबी में रहे. वो एक झुग्गी-झोपड़ी में भी रहे और तब उनके पास भोजन का कोई साधन नहीं था. इस तरह से उन्होंने काफी कठिन दौर का भी सामना किया.

इसके बाद उन्होंने 1964 में आई फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की. अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें सफलता हासिल हो गयी और फिर वे लगातार 20 वर्षों तक पर्दे पर राज करते रहे. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उस दौर में उनके लुक के भी लोग दिवाने हुआ करते थे. बाद में उनके असफलता भी हाथ लगी.

दरअसल, एक समय पर, जीतेन्द्र ने निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. 1982 में उन्होंने अपनी फिल्म ‘दीदार-ए-यार’ का निर्माण किया. हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इससे जितेन्द्र को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने इस नुकसान की भरपाई के लिए संघर्ष किया. लेकिन जितेंद्र की नेटवर्थ की बात करें तो वे 1512 करोड़ के मालिक हैं.

jeetendra daughter-2025-05-d305ff16541016c3a486fb500c8ec971

इसके बाद जीतेन्द्र ने 25 साल तक एक भी फिल्म का निर्माण नहीं किया. उन्होंने प्रोडक्शन का काम अपनी बेटियों एकता कपूर और शोभा कपूर को सौंपा. इनमें से एकता टीवी की सबसे सफल प्रोड्यूसर हैं और ज्यादातर वे ही सीरियल को बनाती हैं. वे वेब सीरीज और फिल्मों में भी हाथ आजमाती रहती हैं.

jeetendra daughter (1)-2025-05-6ab23560fabc16a10d70026f222ad657

वहीं जितेंद्र का बेटा तुषार कपूर भी अपनी बहन की तरह सफलत नहीं हो सके. वे बतौर लीड तो ज्यादा सफलता नहीं हो सके लेकिन मल्टीस्टारर फिल्मों में जरूर दिखते हैं. अगली बार वे Welcome To The Jungle में नजरआ एंगे. फिल्मों के अलावा तुषार वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं.

homeentertainment

200 फिल्मों में किया काम, सिर्फ एक फिल्म ने तबाह किया इस हीरो का करियर

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *