2 दिन में फसलें काट लो… बॉर्डर पर गुरुद्वारों से क्‍यों दी जा रही ऐसी चेतावनी?

Edited by:

Last Updated:

BSF Order to Farmers on Pahalgam Conflicts: पाकिस्तान से तनाव के बीच बीएसएफ ने अमृतसर सीमा से सटे गांवों के किसानों को दो दिन में फसल काटने का निर्देश दिया है. गुरुद्वारों से अपील की जा रही है कि किसान तुरंत फस…और पढ़ें

2 दिन में फसलें काट लो… बॉर्डर पर गुरुद्वारों से क्‍यों दी जा रही ऐसी चेतावनी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. (News18)

हाइलाइट्स

  • बीएसएफ ने किसानों को 2 दिन में फसल काटने का निर्देश दिया.
  • गुरुद्वारों से किसानों को तुरंत फसल काटने की अपील की जा रही है.
  • सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

BSF Order to Farmers on Pahalgam Conflicts: पाकिस्‍तान से तनाव के बीच इस वक्‍त अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. किसी भी वक्‍त भारतीय आर्मी पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए एक्‍शन ले सकती है. इसी बीच अमृतसर स्थित सीमा से सटे गांवों में गुरुद्वारों से एक ऐसी अपील की जा रही है, जिसने सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया. दरअसल, अटारी-वाघा सीमा के पास रोड़ावाला गांव के गुरुद्वारा साहिब में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर घोषणा की गई. गांव के सरपंच तरसेम सिंह ने गुरुद्वारा साहिब में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अधिकारियों के निर्देश पर यह घोषणा की.

इस घोषणा में कहा गया है कि जिन किसानों की जमीन भारत-पाकिस्तान सीमा के तारों के पार है, उन्हें दो दिन के भीतर अपनी फसल काट लेनी होगी. इसके बाद सीमा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और किसी भी किसान को फसल काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने इस दौरान उपस्थित लोगों को इस आदेश की गंभीरता को समझाते हुए तत्काल कार्रवाई करने की अपील की.

तारों के उस पार है खेत
रोड़ावाला गांव के सरपंच तरसेम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें बीएसएफ अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि जिन किसानों की जमीन सीमा के पार है, वे दो दिन के भीतर अपनी फसल काट लें. इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा, और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं होगी. यह निश्चित रूप से एक मुश्किल समय है, लेकिन हम बीएसएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. देश और उसकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने अपने किसानों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई पूरी कर लें.”

दो दिन में काट लें फसलें
इस घोषणा के बाद गांव के किसानों में तेजी से फसल कटाई का काम शुरू हो गया है. गांव के एक किसान हरदेव सिंह ने मीडिया को बताया, “हमारी जमीन बाड़ के उस पार है. बीएसएफ के आदेश के बाद हमने तुरंत अपनी फसल काटना शुरू कर दिया है. पहलगाम में हुई घटना बेहद निंदनीय है और हम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बीएसएफ के हर आदेश का पालन करने को तैयार हैं. हम अपने देश की सुरक्षा के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. यह समय एकता और जिम्मेदारी का है.”

लोगों के लिए यह मुश्किल है टास्‍क
पहलगाम में हुई घटना ने सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है, जिसके चलते सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है. बीएसएफ के इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, यह आदेश उन किसानों के लिए चुनौतीपूर्ण है, जिनकी आजीविका उनकी सीमा पार की जमीन पर निर्भर है. दो दिन की समय सीमा के भीतर फसल काटना आसान नहीं है, लेकिन किसान बीएसएफ के निर्देशों का पालन करने की बात कह रहे है.

homepunjab

2 दिन में फसलें काट लो… बॉर्डर पर गुरुद्वारों से क्‍यों दी जा रही ऐसी चेतावनी?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *