160 कोर्स के 12 हजार छात्रों ने दी सेमेस्टर परीक्षा

Kanpur News – 160 कोर्स के 12 हजार छात्रों ने दी सेमेस्टर परीक्षा 160 कोर्स के 12 हजार छात्रों ने दी सेमेस्टर परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 1 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
160 कोर्स के 12 हजार छात्रों ने दी सेमेस्टर परीक्षा

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कैम्पस में गुरुवार से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कैम्पस में संचालित 160 से अधिक पाठ्यक्रमों में 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसमें गुरुवार को सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। विवि के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, कैम्पस में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो शिफ्टों में चल रही है। कैम्पस परीक्षा प्रभारी डॉ बीपी सिंह ने बताया, गुरुवार को पहली पाली में द्वितीय सेमेस्टर और दूसरी पाली में छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं हुईं। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई हैं।

शुक्रवार को चौथे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं हैं। डीन एकेडमिक प्रो. बृष्टि मित्रा की देखरेख में शिक्षकों की टीम ने कई केंद्रों में छापेमारी कर निरीक्षण भी किया।