वसूली न देने पर व्यापारी पर जान से मारने की नीयत से हमला

Kanpur News – कानपुर में एक व्यापारी पर दबंगों ने वसूली न देने पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया। जब व्यापारी के भाई ने पुलिस को सूचना दी, तो आरोपित भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
वसूली न देने पर व्यापारी पर जान से मारने की नीयत से हमला

कानपुर, संवाददाता। तुम्हारा अंजाम देखकर अब कोई भी वसूली देने से इंकार नहीं करेगा। इस लहजे में धमकी देकर दबंगों ने व्यापारी पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया। चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित भाग निकले। पीड़ित के भाई ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। फजलगंज निवासी दीपेंद्र शुक्ला की तहरीर के अनुसार, सोमवार रात भाई जितेंद्र शुक्ला व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद घर आ रहा था। तभी इलाकाई आमिर ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर भाई को रोक लिया। वसूली न देने पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।

जिससे जितेंद्र मरणासन्न हो गया। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपित व सात अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।