शेख हसीना को क्या बांग्लादेश भेज देगा भारत? इस जवाब से समझ लीजिए जयशंकर का मूड

हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है.भारत को राजनयिक नोट भेजा गया है.विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है.

ढाका. बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार देश की बेदखल की गई प्रधानमंत्री शेख हसीना को किसी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं. यूनुस सरकार ने अब एक राजनयिक नोट भेजकर हसीना को वापस ढाका भेजने की मांग की है. भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने एक नोट वर्बल मिला है. हालांकि उनकी बातों से इतना तो साफ था कि भारत की दोस्त रही हसीना को सरकार वापस भेजने के तो मूड में बिल्कुल नहीं है.

विदेश मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में आज बांग्लादेश उच्चायोग से एक नोट वर्बल मिला है. इस समय, हमारे पास इस मामले पर कोई टिप्पणी करने के लिए नहीं है.’ नोटवर्बल ऐसा राजनयिक संदेश होता है, जिस पर किसी का हस्ताक्षर या नाम नहीं होता.

बता दें कि बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना को 5 अगस्त को अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार उन्हें तब से ही वापस भेजने की मांग कर रहा है. अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने सोमवार दोपहर ढाका में कहा, ‘हमने भारत को सूचित किया है और न्यायिक उद्देश्यों के लिए शेख हसीना की वापसी का अनुरोध किया है. यह एक नोट वर्बेल (राजनयिक नोट) के माध्यम से संप्रेषित किया गया है.’

इससे पहले दिन में देश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने भारत से अपदस्थ प्रधानमंत्री की वापसी के लिए हुसैन के कार्यालय को पत्र लिखा है. देश के प्रमुख बंगाली दैनिक प्रथम आलो ने चौधरी के हवाले से कहा, ‘हमने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा है. प्रक्रिया अभी चल रही है. उनका हमारे साथ प्रत्यर्पण समझौता है.’

शेख हसीना की सत्ता के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और विशेष तौर पर हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाने लगा. मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में स्थापित अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा न दे पाने के आरोप लगते रहे हैं. भारत ने लगातार हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ धमकियों और टारगेटेड हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के सामने मजबूती से उठाया है.

पिछले दिनों विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ चरमपंथी बयानबाजी और हिंसा की घटनाओं को लेकर पड़ोसी देश के साथ नई दिल्ली की चिंताएं साझा की. शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करती रही है.

Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *