राजस्थानी ज्वेलर को मुंबई में गोली से उड़ाया, शव देख फट पड़ा परिजनों का कलेजा
प्रतीक कुमार सोलंंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के युवा ज्वेलर की मुंबई में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली ज्वेलर के सीने के आर-पार हो गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का कारण लूट बताया जा रहा है. हत्या का शिकार हुआ युवा कारोबारी बांट गांव का रहने वाला था. युवा कारोबारी की हत्या की सूचना के बाद उसके गांव में मातम पसर गया है. हत्या की यह वारदात मुंबई के शाहपुर ठाणे इलाके में हुई. युवक का शव आज उसके पैतृक गांव लाया गया है. अब उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हत्या के शिकार हुए परिजनों के अनुसार बांट गांव निवासी दिनेश कुमार शनिवार को रात 8. 30 बजे जूलरी की दुकान बंद करके घर जा रहा था. इस दौरान बाहर निकलते ही बाइक सवार दो युवकों उसे रोक लिया. दिनेश के पास जूलरी से भरा बैग था. युवकों ने पहले उसे बातों में उलझाया और फिर चले गए. थोड़ी ही देर बाद बाइक सवार बदमाश सड़क पर घूमकर वापस आए. उन्होंने आते ही सीधे दिनेश कुमार को गोली मार दी.
दिनेश कुमार पांच साल से वहां काम कर रहा था
यह गोली दिनेश कुमार के सीने के आर पार हो गई और वहीं पर उसकी मौत हो गई. इस दौरान वहां स्थित एक दुकान पर काम करने वाली महिला ने बीच में आकर उसकी सहायता करनी चाही लेकिन वह बदमाशों के हाथ में हथियार देखकर डर गई. बाद में बदमाश दिनेश कुमार से बैग छीनकर फरार हो गए. दिनेश कुमार वहां बीते पांच साल से काम कर रहा था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात
हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि सीसीटीवी में बदमाशों के चेहरे नजर नहीं आए. लेकिन यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दिनेश कुमार की हत्या की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. युवक के बैग में कितनी जूलरी और कैश था इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:51 IST
Credits To news18.com