राजस्थान में फिर बड़ा हादसा, 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची

हीरालाल सैन.

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा बोरवेल हादसा हो गया है. जयपुर के पास कोटपुतली इलाके में आज एक तीन साल की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े. मासूम बच्ची जिस बोरवेल में गिरी है वह करीब डेढ़ सौ फीट गहरा बताया जा रहा है. बच्ची बोरवेल के बीच में अटकी हुई है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंच गया है. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटपुतली इलाके के कीरतपुरा बड़ीयाली गांव में सोमवार को दोपहर में हुआ है. वहां भूपेंद्र चौधरी की तीन साल की बेटी चेतना चौधरी खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे बदहवास हो गए. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने से सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है
स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा है. जेसीबी को बुलाया गया है. स्थानीय अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है. एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर मौके पर पहुंच रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है. बच्ची बोरवेल के बीच में फंसी हुई बताई जा रही है. बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है. इस बोरवेल से दो दिन पहले ही पाइप बाहर निकाले गए थे. लेकिन बाद में बोरवेल को ढका नहीं गया और यह हादसा हो गया.

Dausa Aryan Rescue Case : 56 घंटे तक ऊपर नीचे होती रही पूरे गांव की सांसें, फिर एक झटके में टूट गई उम्मीदें

हाल ही में दौसा में हुआ था बड़ा बोरवेल हादसा
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हाल ही में दौसा जिले में बड़ा बोरवेल हादसा हुआ था. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में मासूम आर्यन खुले बोरवेल में गिर गया था. उसे बचाने के लिए करीब 56 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. लेकिन आर्यन को बचाया नहीं जा सका था. उस समय खुले बोरवेल को लेकर गाइडलाइन लागू करने की बात हुई थी. लेकिन हादसे के बाद मामला फिर से दफ्तर दाखिल हो गया और आज फिर एक बच्ची खुले पड़े बोरवेल का शिकार हो गई.

Tags: Big accident, Big news, Crime News, Shocking news

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *