पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया तलब, कल पूछताछ का नोटिस
पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस नोटिस.अल्लू अर्जुन को कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया.संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की हुई थी मौत.
हैदराबाद. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को शहर के संध्या थिएटर में उनकी ताजा फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में 35 साल महिला की मौत के संबंध में सोमवार को एक नया नोटिस जारी किया. सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि नोटिस में अल्लू अर्जुन को घटना के संबंध में कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के मशहूर संध्या थिएटर में भगदड़ जैसे हालात के दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना उस समय हुई जब अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े. इस घटना के बाद, पुलिस ने अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया. इस मामले के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. इसके बाद 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:05 IST
Credits To news18.com