घर के बगल में खड़े थे लोग तभी रोड पर दौड़ी मौत, 11 को कुचल डाला, 6 की मौत
पूर्णिया के धमदाहा में पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल डाला, 6 की मौत.आपसी रंजिस में घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप, आरोपी हुआ फरार.
पूर्णिया. देर रात नशे में धुत एक युवक ने पिकअप वाहन से 11 लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना धमदाहा थाना के ढोकवा गांव की है. मृतकों में ज्योतिष ठाकुर, अखिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, शालू कुमारी, पिंकी देवी और एक-तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है. यह भी जानकारी आ रही है कि आरोपी ने जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. हालांकि पुलिस ने अभी पांच मौत की पुष्टि की है.
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार स्मेंक के नशे में धुत था और शाम में उसका गांव में ही विवाद हुआ था. इसके बाद पंचायत के लिए वार्ड सदस्य के पास भी गया था. वार्ड सदस्य ने समझा बुझाकर उसे लौटा दिया था. रात में करीब 11:00 बजे नशे में धुत सोनू ने अपना पिकअप वाहन निकाला और रोड पर खड़े 11 लोगों को कुचल दिया.
इस घटना में दो महिला एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतको को जीएमसीएच भेजा. फिलहाल सोनू फरार बताया जाता है. वहीं, थाना प्रभारी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मची है.
Tags: Bihar latest news, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:38 IST
Credits To news18.com