बैंकॉक जा रही फ्लाइट में चढ़े 170 यात्री, एयर होस्टेस से बोले- दारू लाओ फिर…

अहमदाबाद. सूरत से बैंकॉक जा रही पहली ही फ्लाइट में यात्रियों ने ऐसी हरकत की कि यह खबर चर्चा का विषय बन गई. चार घंटे की लंबी उड़ान के दौरान लगभग 170 यात्रियों ने मिलकर 15 लीटर शराब की बोतलें खत्म कर दीं, जिसकी कीमत लगभग ₹1.80 लाख थी. यह जानकारी गुजरात समाचार के एक रिपोर्ट से सामने आई है. जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, यात्रियों ने शराब पीना करना शुरू कर दिया और उड़ान के दौरान ही शराब का स्टॉक खत्म हो गया. फ्लाइट में मौजूद सभी स्नैक्स, जिनमें प्रसिद्ध गुजराती स्नैक्स जैसे खमन और थेपला भी शामिल थे, भी पूरी तरह से समाप्त हो गए.

एक वीडियो जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है, उसमें यात्रियों को खाली शराब की बोतलें दिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सूरत से बैंकॉक की फ्लाइट आज से शुरू हुई. यात्रियों ने 15 लीटर शराब पी ली, और उड़ान खत्म होने से पहले ही शराब का स्टॉक खत्म हो गया. 300 यात्रियों ने चार घंटे की यात्रा के दौरान ₹1.8 लाख की शराब और सभी स्नैक्स खत्म कर दिए.”

यह घटना फ्लाइट के दौरान यात्रियों द्वारा की गई अत्यधिक शराब सेवन और स्नैक्स की खपत को लेकर लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गई है. हालांकि, बजट एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक की उड़ान में शराब की काफी अधिक बिक्री हुई, लेकिन उन्होंने उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि स्टॉक खत्म हो गया था.

बताया जा रहा है कि यह दिलचस्प वाक्या गुजरात के सूरत से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हुई. शुक्रवार को बोइंग 737-8 विमान की इस उड़ान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे, जबकि विमान की यात्री क्षमता 176 है.

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और यात्रियों द्वारा शराब की खपत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. गुजरात राज्य की स्थापना के बाद से ही 1960 में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि यात्रियों ने किस प्रकार शराब का सेवन किया, जबकि गुजरात में इसे लेकर सख्त कानून हैं.

Tags: Gujarat, Surat news

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *