लॉरेंस बिश्नोई ने फिर रखा मौन व्रत, बाबा सिद्ध‍ीकी के बाद अब कौन टारगेट पर?

मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्‍या हुई तो नाम गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का आया. दावा क‍िया गया क‍ि बाबा सिद्धीकी की हत्‍या से पहले वह एक हफ्ते से मौन व्रत पर था. ये भी कहा गया क‍ि जब भी क‍िसी पर हमला करना होता है, तो लॉरेंस मौन व्रत पर चला जाता है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है क‍ि लॉरेंस बिश्नोई 12 द‍िनों से मौन व्रत पर है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं क‍ि आख‍िर अब कौन उसके निशाने पर है? सलमान खान को वह पहले ही धमकी दे चुका है. उनके घर की रेकी करवा चुका है. तो क्‍या सलमान खान इस बार भी निशाने पर हैं?

लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. क्या ये महज एक इतेफाक है या इसके पीछे लॉरेंस का तेज दिमाग या फिर कुछ और, जब-जब लॉरेंस की क्राइम कंपनी ने कोई बड़ी साजिश को अंजाम दिया लॉरेंस जेल में मौन व्रत पर था. अब फ‍िर उसके मौन व्रत पर जाने से शक के बादल गहरा गए हैं. लेकिन इसके पीछे कहानी कुछ और ही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 12 दिनों से मौन व्रत पर है. अमावस्या की रात यानी दीपावली की रात वह अपना मौन व्रत तोड़ेगा. सूत्रों का कहना है क‍ि जेल में लॉरेंस बिश्नोई एक खास पूजा कर रहा है, जिसके चलते उसने ये मौन व्रत रखा है.

जेल में क्‍या कर रहा लॉरेंस
जेल में लॉरेंस एक हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है, जहां CCTV से उस पर 24 घंटे नजर रखी जाती है. वो क्‍या करता है, कैसे रहता है, सबकुछ रिकॉर्ड क‍िया जाता है. लेकिन सूत्रों का कहना है क‍ि लॉरेंस पिछले 12 दिनों से बेहद शांत है. वह मौन है और विशेष पूजा कर रहा है. इस दौरान उसने कई धार्मिक पुस्‍तकों को पढ़ा है.

शूटर्स पर नजरें
जेल सूत्रों के मुताबिक, हर कैदी को दीपावली के दिन मिठाइयां दी जाती हैंं. सभी कैदी जेल में दीपावली मनाते हैं. हर त्‍योहार की तरह स्‍पेशल खाना भी बनता है.  लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई शूटर्स देश की अलग-अलग जेलों में बंद हैंं. काफी शूटर्स दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी बंद हैं. लॉरेंस गैंग ने हाल ही में बाबा सिद्धीकी हत्याकांड को अंजाम दिया है, ऐसे में जेल प्रशासन की नजरें उसके गैंग और उसके विरोधी गैंग पर हैं.

कत्‍ल के बाद मनाते हैं जश्न
आपको याद होगा तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्‍या को अंजाम देने के बाद लॉरेंस के शूटर्स ने  जेल में जमकर जश्न मनाया था. वहीं पंजाब की गोईदबाल जेल में भी जग्गू भगवानपुरिया के शूटर्स को मौत के घाट उतारने के बाद लॉरेंस गैंग के शूटर्स और बड़े गैंगस्टर्स ने जेल में जश्न मनाया था.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Salman khan

Credits To news18.com