शेख हसीना को सौंप दो…बांग्‍लादेश ने लिखा पत्र, भारत के पास विकल्‍प क्‍या?

हाइलाइट्स

बांग्‍लादेश ने कहा-शेख हसीना को भारत से लाने की प्रक्रिया चल रही है.विदेश मंत्रालय शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण से कर सकता है इनकार.राजनीत‍िक आरोप लगने की वजह से जयशंकर ले सकते हैं बड़ा फैसला.

बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्‍तापलट के बाद भारत लौट आई हैं. तब से कहा जा रहा क‍ि वे राजधानी द‍िल्‍ली में वे एक सुरक्ष‍ित ठ‍िकाने पर रह रही हैं. लेकिन अब बांग्‍लादेश की सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण की मांग की है. उन्‍हें वापस भेजने की गुहार लगाई है. बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि भारत को शेख हसीना पर बांग्लादेश के स्टैंड के बारे में जानकारी दी गई है. हम चाहते हैं क‍ि उन्‍हें जल्‍द भेज द‍िया जाए. ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर के पास विकल्‍प क्‍या होगा?

बांग्‍लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत से वापसी के ल‍िए हमने भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने यह टिप्पणी सोमवार को ढाका के पिलखाना स्थित बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में की.

क्‍या कहा बांग्‍लादेश ने
ढाका ट्र‍िब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना को भारत से वापस लाने के बारे में पूछे जाने पर जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, विदेश मंत्रालय को एक पत्र पहले ही भेजा जा चुका है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है. शेख हसीना बांग्‍लादेश कब लौटेंगी, इसके बारे में उन्‍होंने कोई टाइम फ्रेम नहीं द‍िया. लेकिन ये जरूर कहा क‍ि बांग्‍लादेश की भारत का साथ प्रत्‍यर्पण संध‍ि है. उसी के तहत शेख हसीना को वापस लाया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:25 IST

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *