लग्जरी लाइफ जीने के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन, हर महीने लाखों में मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली (High Paying Courses). सुख-सुविधाओं से भरपूर घर, हेल्पर्स, महंगी गाड़ी, ड्राइवर, हर साल फॉरेन ट्रिप, ब्रांडेड कपड़े, पर्स, जूते-चप्पल, फाइव स्टार होटल में लंच/डिनर.. लग्जरी लाइफ जीने की चेकलिस्ट में यह सब शामिल है. करोड़ों का बिजनेस करने वालों की तरह नौकरीपेशा प्रोफेशनल्स भी लग्जरी लाइफ जी सकते हैं. इसके लिए 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में सही कोर्स में एडमिशन लेना जरूरी है. ट्रेंडिंग कोर्स में दाखिला लेकर आप लाखों, करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.

12वीं के बाद अपनी पसंद के डिग्री, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर करियर को नई दिशा दे सकते हैं. स्टूडेंट्स 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स को भी काफी वैल्यू देते हैं. 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बजट और रुचि के साथ ही कोर्स के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट पर भी फोकस करना चाहिए. इससे आपको 10 साल बाद भी नौकरी के लिए टेंशन नहीं होगी. जानिए लग्जरी लाइफ जीने के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन (Luxury Lifestyle Career Options).

High Paying Career Options: 12वीं के बाद क्या करें?
हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स इस सवाल से जूझते हैं (Career Options After 12th). 12वीं पास करने के बाद कुछ स्टूडेंट्स दोस्ती-यारी में दोस्तों की पसंद वाले कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं, कुछ पैरेंट्स का सपना साकार करने की जुगत में लग जाते हैं तो कुछ अपने पैशन को प्राथमिकता देते हैं. जानिए कुछ ऐसे करियर ऑप्शन, जिनकी वैल्यू अगले कुछ सालों में बढ़ जाएगी और इनमें नौकरी करके आप महीने में आसानी से लाखों रुपये भी कमा सकते हैं (High Paying Careers).

1- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming): यह कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट में करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है.

2- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing): फैशन में रुचि है तो इससे जुड़ा कोर्स करके फैशन इंडस्ट्री में सफल करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फीस- 23 लाख, योग्यता- 12वीं पास, IIM के इस कोर्स से बन जाएगी जिंदगी

3- कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग (Content Marketing): ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए उसके एडवर्टाइजमेंट पर बहुत फोकस्ड होते हैं. इस कोर्स से कंटेंट मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं.

4- एनिमेशन कोर्स (Animation Course): इन दिनों प्रोडक्ट की मार्केटिंग और फिल्मों आदि में एनिमेशन का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें लाखों की कमाई पक्की है.

5- फोटोग्राफी कोर्स: फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग और फोटो एडिटिंग जैसी बेसिक स्किल्स जरूरी हैं. इसमें करियर बनाकर देश-विदेश में घूमने का अवसर मिल सकता है.

इन करियर ऑप्शंस के अलावा आप गेमिंग, ट्रैवल एंड टूरिज्म, मार्केटिंग, ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों में काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *