जा रहे हैं वैष्‍णो देवी तो श्रीनगर के लिए भी ले लो गर्म कपड़े, जरूर जाओगे घाटी

नई दिल्‍ली. अगर आप माता वैष्‍णो देवी जा रहे हैं या फिर जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो श्रीनगर के लिए भी खूब सारे गर्म कपड़े जरूर ले जाना. क्‍योंकि कटरा से शाही सफर शुरू होने जा रहा है. इसलिए माता के दर्शन के बाद भारतीय रेलवे की शानदार सुविधा देखकर आप मन श्रीनगर का जाने का जरूर करेगा. भारतीय रेलवे यहां से सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन चलाने जा रहा है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो.

रेल मंत्रालय के उच्‍च अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर कटरा रेल मार्ग तैयार हो गया है. इसमें ट्रायल भी शुरू हो चुका है. ट्रायल पूरा होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. पहली ट्रेन माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से बारामूला के बीच चलाई जाएगी और यह ट्रेन वंदेभारत एक्‍सप्रेस होगी. क्‍योंकि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान माइनस में चला जाता है. इसलिए वंदेभारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए सबसे बेहतर विकल्‍प रहेगा. पूर्व के प्‍लान में थोड़ा बदलाव किया गया है.

वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC का इकोनॉमी पैकेज, 1700 रु. रोज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार होटल में रुकना, खाना नाश्‍ता भी

इंजन में चलेगी बर्फ हटाने के लिए लगेगा गार्ड

मंत्रालय के अनुसार अभी तक जितनी वंदेभारत चल रही हैं, सामान्‍य मौसम वाले इलाकों में चल रही हैं लेकिन श्रीनगर में सर्दियों में बर्फबारी होती है, जिससे ट्रैक पर बर्फ से अवरोध हो जाता है. इसलिए वंदेभारत एक्‍सप्रेस के इंजन लोहे का गार्ड या अन्‍य चीज डिजाइन की जा रही है, जिससे ट्रैक पर पड़ी बर्फ इंजन हटाता चले.

रेल सेक्‍शन पर एक नजर

श्रीनगर को रेल मार्ग से पूरे देश से जोड़ने के लिए कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्‍शन बन कर तैयार हो चुका है. बनिहाल से बारामूला तक पहले ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रियासी में टनल टी 33 बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.अब कटरा से श्रीनगर रेल मार्ग से जुड़ गया है. रेलवे इस ट्रैक पर ट्रायल शुरू करने वाला है. ट्रायल पूरा होने के बाद वैष्‍णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.

बिना ‘जुगाड़’ आप भी करवा सकते है अपना वेटिंग टिकट कंफर्म, रेलवे में है खास कोटा, जानें सबसे आसान तरीका

12 से 14 ट्रेनें शुरू में चलेंगी

रेलवे के अनुसार मौजूदा समय घाटी में 25 डेूम और विस्‍टाडोम ट्रेनें चल रही हैं. इनमें कुछ ट्रेनें बारामूला( श्रीनगर) से बनिहाल तक और जम्‍मू से कटरा तक चल रही हैं. चूंकि अब टी 33 टनल बन चुकी है. जिससे श्रीनगर से जम्‍मू कनेक्‍ट हो गया. इसलिए इनमें करीब आधी ट्रेनों का एक्‍सटेंशन किया जाएगा. इस तरह करीब 12 से 14 जम्‍मू और कटरा से श्रीनगर तक के बीच चलेंगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno Devi

Credits To news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *