पायलट ने तैयार किया ऐसा रूट, आसमान में नजर आई खास तस्वीर, लोग बोले- मैरी…
Christmas Tree Flight: क्रिसमस के त्यौहार को खास बनाने के लिए हर कोई अपने अपने स्तर पर कुछ खास करने की कोशिश कर रहा है. कुछ ऐसी ही कोशिश एयरबस के पायलट ने की है. एयरबस के इस पायलट ने आसमान में ऐसा रूट तैयार किया, जिसको देखने के बाद हर किसी के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकली… मैरी क्रिसमस.
जी हां, एयरबस के पायलट द्वारा आसमान में तैयार की गई खास तस्वीर क्रिसमस ट्री की थी. दअसल, एयरबस को आने वाले दिनों में एक A-380 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी है. इस डिलीवरी से पहले एयरबस ने इस एयरक्राफ्ट को बतौर टेस्ट फ्लाइट भेजा था. टेस्ट फ्लाइट के दौरान, पायलट ने टेकऑफ के बाद खास रूट पर उड़ान भरना शुरू कर दी.
जर्मनी के ऊपर बनाया क्रिसमस ट्री, फिर…
पायलट अपने एयरक्राफ्ट के साथ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, इनको मॉनीटर कर रहे रडार की स्क्रीन पर एक आकृति बनती जा रही थी. जर्मनी के ऊपर चक्कर लगाने के बाद यह एयरक्राफ्ट जैसे ही वापस डेनमार्क पहुंचा, रडार की स्क्रीन पर तस्वीर भी पूरी हो चुकी थी. क्रिसमस ट्री की इस आकृति को देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे को बोला.. मैरी क्रिसमस.
पहले भी आसमान में बन चुका है क्रिसमस ट्री
आसमान में एयरक्राफ्ट को खास रूट पर उड़ा कर क्रिसमस ट्री बनाने की बात नई नहीं है. बल्कि इससे पहले भी आसमान में ऐसी आकृति उकेरी जा चुकी है. इससे पहले, पिछले साल 11 दिसंबर को G-RVDG के पायलट ने नॉर्थम्प्टन के करीब आसमान में खास क्रिसमस ट्री तैयार किया था. पिछले साल ही PH-BZT एयरक्राफ्ट के पायलट ने भी आसमान में क्रिसमस ट्री की आकृति उकेरी थी.
क्रिसमस ट्री ही नहीं, आसमान में लिखा मैरी…
यहां आपको बता दें कि यह पर बात आसमान में सिर्फ क्रिसमस ट्री बनाने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इससे पहले आसमान में कुछ इसी तरह पायलट मैरी क्रिसमस भी लिख चुके हैं. कुछ साल पहले D-EPDC एयरक्राफ्ट के पायलट ने आमसान से क्रिसमस की शुभकामनाएं दी थीं.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:39 IST
Credits To news18.com